भोपाल: शादी के 25 साल बाद पति ने दिया पत्नि को तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बावचिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 25 साल बाद पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

**क्या है पूरा मामला?** 
बैरसिया पुलिस के अनुसार, ग्राम बावचिया निवासी कौसर बी (45) की शादी 25 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से रशीद खॉन के साथ हुई थी। दोनों के बीच पहले से ही छोटे-मोटे घरेलू विवाद होते रहते थे, लेकिन चार दिन पहले किसी मामूली बात को लेकर उनका विवाद इतना बढ़ गया कि रशीद ने गुस्से में कौसर को तीन बार ‘तलाक’ कहकर रिश्ते को खत्म करने की बात कह दी। रशीद ने पत्नी को घर से भी बाहर निकाल दिया और भविष्य में कोई भी संबंध रखने से इंकार कर दिया।

**परिवार ने की समझाने की कोशिश, लेकिन नहीं माना पति** 
घटना के बाद कौसर बी के परिवार वालों और रिश्तेदारों ने रशीद को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह किसी भी तरह का समझौता करने से इंकार करता रहा। आखिरकार, परेशान होकर कौसर ने बैरसिया थाने में पहुंचकर अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की।

**मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला** 
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रशीद के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

**महिला को मिल सकता है न्याय** 
इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर आरोपी को तीन साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Exit mobile version