भोपाल इन्वेस्टर समिट 2025: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा

भोपाल। भोपाल इन्वेस्टर समिट 2025 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रमुख नेता

इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे:
प्रदेश मंत्री  विश्वास सारंग
प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी
विधायक  रामेश्वर शर्मा
महापौर  मालती राय
प्रदेश मंत्री  राहुल कोठारी
प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल
वरिष्ठ नेता  शैलेन्द्र शर्मा
जिला अध्यक्ष रविंद्र यति

समिट को लेकर व्यापक तैयारियां

सभागार में सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स का जायजा लिया गया।
प्रवेश, निकासी और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
राज्य के औद्योगिक और निवेश संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए समिट को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

Exit mobile version