भोपाल। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज के बैनर तले आज बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर शहर के अधिकांश बाजार शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।
भोपाल के अलावा इंदौर और सीहोर में भी बंद
इस विरोध प्रदर्शन का असर सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं रहेगा। इंदौर में भी आधे दिन के लिए बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, सीहोर जिले के इछावर नगर में बंद का आह्वान किया गया है।