भोपाल: महापौर मालती राय ने संपत्तिकर वसूली की समीक्षा, 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

भोपाल । भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ संपत्तिकर वसूली की जोनवार समीक्षा की और 31 मार्च 2025 तक संपत्तिकर वसूली के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक

महापौर मालती राय ने पार्षदों, जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपत्तिकर वसूली की प्रगति की जानकारी ली और बड़े बकायादारों से बकाया कर वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से निगम की आय बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की।

महत्वपूर्ण अधिकारी रहे उपस्थित:

इस बैठक में अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, महापौर परिषद सदस्य रविंद्र यती, मनोज राठौर, जगदीश यादव, जोन अध्यक्ष बृजुला संचान, आरती अनेजा, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग और सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल मौजूद रहे।

महापौर ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश:

31 मार्च 2025 तक संपत्तिकर वसूली का लक्ष्य पूरा करें।
प्रभावी वसूली के लिए अभियान तेज करें।
बड़े बकायादारों से तत्काल कर वसूली सुनिश्चित करें।
जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर वसूली बढ़ाएं।

Exit mobile version