
भोपाल । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में होटल लेक व्यू अशोका में हीलिंग होम ट्रस्ट द्वारा वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय ने हिस्सा लिया और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों का वितरण किया।
समारोह में महिलाओं के योगदान को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके हुनर को प्रोत्साहित करना था। महापौर मालती राय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही समाज की वास्तविक प्रगति संभव है।