भोपाल। महापौर मालती राय ने सोमवार को फैडरल बैंक की नई शाखा का महाराणा प्रताप नगर (एमपी नगर) जोन-02 में शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेज ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल, बैंक के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
महापौर मालती राय ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों को नई शाखा के लिए शुभकामनाएं दीं। बैंक शाखा के खुलने से एमपी नगर और आसपास के व्यापारियों व नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी।
भोपाल: महापौर मालती राय ने फैडरल बैंक की नई शाखा का किया शुभारंभ
