भोपाल नगर निगम की कार्रवाई: 52 आवारा कुत्तों को पकड़ा, नसबंदी के बाद 38 को छोड़ा

भोपाल ।  नगर निगम भोपाल द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी-रेबीज टीकाकरण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डॉग स्क्वाड टीम ने 52 आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी केंद्रों में भेजा, वहीं 38 कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद वापस उनके स्थानों पर छोड़ा गया।

किन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई?

बैरागढ़, शर्मा कॉलोनी, नारियल खेड़ा, पंचवटी कॉलोनी, काजी कैंप, सुभाष नगर, द्वारका नगर, बिरला कॉलोनी, सेमर, लांबा खेड़ा, राजहर्ष कॉलोनी, कोलार, बरखेड़ा, हताईखेड़ा, खजूरीकलां, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर

नगर निगम की अपील
आवारा कुत्तों को खाना खिलाते समय उनकी संख्या को नियंत्रित करने में सहयोग करें।
नसबंदी और टीकाकरण से कुत्तों की संख्या नियंत्रण में रहेगी और रेबीज जैसी बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी।
नगर निगम का अभियान सतत जारी रहेगा।

Exit mobile version