
सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाकर नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
भोपाल । भोपाल नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन और नागरिक शिकायतों के आधार पर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने विभिन्न इलाकों में ठेले, गुमठी, पान पार्लर, अवैध दुकानें और गन्ने की चरखी सहित कई अतिक्रमणों को हटाया और जब्त किया।
किन-किन अतिक्रमणों को हटाया गया?
ठेले और गुमठी
अवैध छप्पर और फर्शियां
सब्जी और कबाड़ की दुकानें
गन्ने की चरखी और ब्रियान का ठेला
लोहे के काउंटर और पान पार्लर
छतरी, फायबर कैरेड और कंडम ऑटो
मैकेनिक की गाड़ी और बोर्ड
अतिक्रमण हटाने की प्रमुख जगहें:
भरत नगर, सांई बोर्ड, कैंपियन स्कूल, मिसरोद, रॉयल सिटी
पिपलानी पेट्रोल पंप, अवधपुरी, हमीदिया रोड, लक्ष्मीनारायण कॉम्प्लेक्स
स्टेट बैंक चौराहा, नारियल खेड़ा, इंद्रा नगर, जहांगीराबाद, शब्बन चौराहा
राजभवन, 1100 क्वार्टर, एम्स गेट नं. 3, होशंगाबाद रोड, कोलार, न्यू मार्केट
करोंद चौराहा, अमन कॉलोनी, पीपुल्स मॉल, महामाई के बाग, बंजारी, रंगमहल
निगम की चेतावनी: दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम ने सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए, तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशानुसार, शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान जारी रहेगा।