भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 13 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क

भोपाल ।  भोपाल नगर निगम ने संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क की बकाया राशि न चुकाने वाले 13 बड़े बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियां कुर्क कर ली हैं। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर की गई।

कुर्क संपत्तियों का विवरण

निगम के जोन-04, जोन-06, जोन-08 और जोन-12 में कुल 13 संपत्तियां कुर्क की गईं।

जोन-04
वार्ड 15 (चौकसे नगर) – मकान नंबर 23, 228, 229, 230
वार्ड 16 (निशातपुरा) – मकान नंबर 223-241
वार्ड 17 (पुरानी सिंधी कॉलोनी) – मकान नंबर 23 और 29
वार्ड 20 (मस्जिद शकूर खां) – मकान नंबर 23

जोन-06
वार्ड 51 (त्रिलंगा) – दुकान (ई-8/5)

जोन-08
वार्ड 28 (सोनिया गांधी परिसर) – भवन क्रमांक डी-305, डी-306, डी-308

जोन-12
वार्ड 43 – दो संपत्तियां

बकाया राशि और प्रमुख बकायादार

नगर निगम की इस कार्रवाई में कई प्रमुख बकायादारों से लाखों रुपये की बकाया वसूली की गई।

सबसे ज्यादा बकाया:

हरगुन दास (पुरानी सिंधी कॉलोनी) – ₹2,32,192

प्रदीप नीलू सूरी (वार्ड 43) – ₹1,28,826

पुतलीबाई (वार्ड 43) – ₹1,35,726

सौरभ अग्रवाल (निशातपुरा) – ₹1,29,808


अन्य बकायादार और उनकी देनदारी:

शीबा सलीम (चौकसे नगर) – ₹37,985 से ₹91,046 तक

बाबूलाल गौर (मस्जिद शकूर खां) – ₹90,000

राजेश कुमार शर्मा (त्रिलंगा) – ₹76,708

गौरी शाक्य, आनंद अवस्थी, विमलेश राजपूत (सोनिया गांधी परिसर) – ₹16,371 से ₹30,056 तक


नगर निगम की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

नगर निगम प्रशासन ने बकायादारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे जल्द ही बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्तियों की नीलामी कर दी जाएगी।

नगर निगम की अपील:
समय पर संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार और अन्य शुल्क का भुगतान करें।
बकाया न चुकाने पर संपत्ति कुर्क और नीलामी की जाएगी।
किसी भी तरह की जानकारी या भुगतान के लिए नगर निगम कार्यालय से संपर्क करें।

Exit mobile version