भोपाल न्यूज़: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्कर के ठिकाने से बरामद हुई देशी-विदेशी मदिरा

भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 27 अप्रैल 2025 को जिला कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी, जिला भोपाल श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।

प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, आबकारी टीम भोपाल ने लहारपुर कटारा हिल्स क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कमलेश कुमार सेन, पिता प्रेमनारायण, उम्र 54 वर्ष, निवासी नहर झुग्गी बस्ती, लहारपुर, कटारा हिल्स, भोपाल के रिहायशी झुग्गी की समक्ष गवाहान तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 54.00 बल्क लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई।

आबकारी वृत प्रभारी अधिकारी श्री संजय जैन द्वारा आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग लगातार प्रभावी अभियान चला रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Exit mobile version