भोपाल ।।निशातपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-04 सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 मलकीत सिंह, और सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती ऋचा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निशातपुरा, रूपेश दुबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 02/08/2024 को गठित पुलिस टीम को विश्वसनीय गुप्तचर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान के पास नीली जींस और लाल शर्ट में गांजा बेचने आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.5 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये है।
पुलिस ने आरोपी रुपेश पंथी (पिता: मूलचंद, उम्र: 26 साल, निवासी: ग्राम अंडिया कला, थाना गुलाबगंज, जिला विदिशा) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे केंद्रीय जेल भोपाल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री रूपेश दुबे, उनि राजेन्द्र सोलंकी, प्र.आर. 1408 मोहन श्रेष्ठ, प्र.आर. 1377 नरेन्द्र तिवारी, आरक्षक 1888 मनीष उपाध्याय, आरक्षक 1507 योगेन्द्र शर्मा, आरक्षक 3767 विपिन सिंह, आरक्षक 3406 विनीश यादव, आरक्षक 3500 मोहन पटेल, और आरक्षक 87 महेश मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।