भोपाल: कुख्यात बदमाश राहुल निरापुरे एनएसए के तहत गिरफ्तार, जेल भेजा गया

भोपाल, 21 मार्च: थाना कमला नगर पुलिस ने कुख्यात बदमाश राहुल निरापुरे को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भोपाल में दाखिल कर दिया। आगामी त्योहारों और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भोपाल पुलिस सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

भोपाल में इस साल का पहला NSA केस

कमला नगर पुलिस ने राहुल निरापुरे (उम्र 29, निवासी अंबेडकर नगर, भोपाल) के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड और बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के माध्यम से जिला दंडाधिकारी भोपाल के समक्ष एनएसए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। तथ्यों की जांच के बाद जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर उसे केंद्रीय जेल में निरुद्ध करने के निर्देश दिए।

41 से अधिक संगीन अपराधों में था शामिल

राहुल निरापुरे के खिलाफ कमला नगर, टीटी नगर और गौतम नगर थानों में हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, मारपीट, जुआ-सट्टा, वाहन चोरी, अवैध शस्त्र और शराब तस्करी जैसे 41 से अधिक अपराध दर्ज हैं।

भोपाल पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

👉 पुलिस प्रशासन ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है।
👉 अपराधियों पर शिकंजा कसने और भोपाल को अपराधमुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version