भोपाल। हत्या के प्रयास के मामले में 24 घंटे के भीतर भोपाल पुलिस ने कुख्यात आरोपी शेरू उर्फ सावर पिता मोहम्मद हकीम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भोपाल के 9 थानों में कुल 25 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना का विवरण
थाना गौतम नगर में एक व्यक्ति, कलीम उर्फ करीम (27), खून से लथपथ हालत में पहुंचा। उसकी गर्दन, मुंह और हाथों से खून बह रहा था। उसने पुलिस को बताया कि पुराने पैसों के विवाद को लेकर शेरू उर्फ सावर ने धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरियादी को तत्काल इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। आरोपी के खिलाफ मामला अपराध क्रमांक 03/25, धारा 296, 109(1) एवं बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश
भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा-निर्देश पर जोन 3 के पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर 24 घंटे के अंदर आरोपी शेरू उर्फ सावर (36) को निशातपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गौतम नगर, हनुमानगंज, तलैया, टीला जमालपुरा, छोला मंदिर, शाहजहानाबाद, ऐशबाग, जहांगीराबाद, और रातीबढ़ थानों में मारपीट, चोरी, लूट, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने जैसे 25 मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ उपनिरीक्षक बी. माथुर, सउनि मानसिंह मालवीय, सउनि मुकर्रम खान, आरक्षक लोकेंद्र धाकड़, सोरभ सिंह, आनंद पांडेय, संजय और आकाश चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।