भोपाल: भोपाल पुलिस ने सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए CEIR पोर्टल की मदद से 50 खोये हुए मोबाइल और टैबलेट बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये है। यह सफलता पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशों के बाद प्राप्त हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शालिनी दीक्षित, और सहायक पुलिस आयुक्त श्री राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना हनुमानगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने एक टीम गठित की और खोये हुए 50 मोबाइलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण और पुलिस कार्यवाही
थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा खोये हुए मोबाइलों के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। इन आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मोबाइलों को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर सर्चिंग के लिए डाला। सर्चिंग के दौरान प्राप्त हुई अपडेट जानकारी, सीडीआर (Call Detail Records) और कैफ रिपोर्ट की मदद से पुलिस ने कुल 50 मोबाइलों की बरामदगी की।
वरिष्ठ पुलिसकर्मियों का सराहनीय प्रयास
मोबाइल बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक विजेन्द्र माकोडे, आशीष वर्मा, रोशन प्रजापति, मुकेश गवण्डे, नवीन भूरिया, ममलेश तिलवादिया, संजेश परमार, और महिला आरक्षक योगिता उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का संदेश
भोपाल पुलिस का उद्देश्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस प्रकार की कार्रवाई से पुलिस विभाग की तत्परता और प्रभावशीलता का प्रमाण मिलता है।