भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अयोध्यानगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 चोरी के वाहन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। (Bhopal Crime News) राजधानी भोपाल में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं (Vehicle Theft Cases in Bhopal) पर कड़ा रुख अपनाते हुए अयोध्यानगर थाना पुलिस (Ayodhya Nagar Police Station Action) ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 2 नाबालिग समेत कुल 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार (Bhopal Vehicle Thieves Arrested) करते हुए 1 ई-रिक्शा और 5 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए वाहन चोरों से कुल लगभग 7 लाख रुपये कीमत के वाहन जब्त किए गए हैं।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई

भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र (Bhopal Commissioner of Police) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देशों पर संपत्ति संबंधी अपराधों (Property Crimes Control) की रोकथाम के तहत यह कार्रवाई की गई। जोन-2 के पुलिस उपायुक्त डॉ. संजय कुमार अग्रवाल (DCP Zone-2 Bhopal) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे और सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी. नगर अक्षय चौधरी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

कैसे पकड़े गए आरोपी

22 अप्रैल 2025 को फरियादी महेंद्र राजपूत ने अयोध्यानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर खड़ा बैटरी चालित ऑटो (MP04-YA-4648) चोरी हो गया है। मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के जरिए रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया से तीन संदिग्धों को चोरी के ई-रिक्शा के साथ धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने 6 वाहन चोरी करने की बात कबूल की, जिसमें 5 दोपहिया वाहन और 1 ई-रिक्शा शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

1. आदर्श राजपूत उर्फ गोलू राजपूत

उम्र: 20 साल

स्थायी निवासी: ग्राम सलामतपुर, जिला रायसेन

वर्तमान पता: झुग्गी नं. 295, रूपनगर, थाना अशोकागार्डन भोपाल

शिक्षा: तीसरी कक्षा तक पढ़ाई

व्यवसाय: मजदूरी और ऑटो चालक

आपराधिक रिकॉर्ड: आदर्श के खिलाफ पहले से ही वाहन चोरी और संपत्ति अपराधों के 7 प्रकरण दर्ज हैं।



2. दो विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग)

दोनों की उम्र लगभग 16 वर्ष

एक निवासी: बडे चंबल, ऐशबाग भोपाल

दूसरा निवासी: झुग्गी, रूपनगर गोविंदपुरा भोपाल

शिक्षा: दूसरी और पांचवीं कक्षा तक पढ़े हुए, पेशा मजदूरी।




जब्त वाहन और प्रकरण विवरण

1 ई-रिक्शा

5 दोपहिया वाहन (पल्सर, एक्टिवा, एक्सिस सहित)

कुल अनुमानित कीमत: 7 लाख रुपये


जप्त वाहन इन अपराध प्रकरणों से जुड़े हैं:

थाना अशोकागार्डन – अप. क्र. 492/24

थाना अयोध्यानगर – अप. क्र. 91/25, 144/25, 145/25, 186/25, 190/25


सराहनीय पुलिस टीम

थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुदील देशमुख, उपनिरीक्षक विजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक सक्सेना सहित पुलिसकर्मी अमित व्यास, बृजेश सिंह, कल्याण सिंह, सुदीप राजपूत, दिनेश मिश्रा, जितेंद्र उच्चारिया और दिनेश चंदेल की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version