भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर से आज भोपाल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की और उनके कार्यकाल के एक वर्ष को सुचारु और निर्बाध रूप से पूर्ण करने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पत्रकारों के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
इस मुलाकात के दौरान पत्रकारों और मीडिया जगत से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों की चिंताओं को गंभीरता से सुना और इन मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने और समाधान का आश्वासन दिया।
उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों की भूमिका
इस अवसर पर भोपाल प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सतीश सक्सेना, अरुण पटेल, अजय बोकिल, संजीव आचार्य, संजय सक्सेना, विजय शर्मा और अलंकृत दुबे सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब की पहल
भोपाल प्रेस क्लब द्वारा यह भेंट मीडिया और सरकार के बीच संवाद को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।