भोपाल: लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का निलंबन, निर्माण कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई

भोपाल। लोक निर्माण विभाग, संभाग बुधनी के अंतर्गत सियागहन से मांगरोल मार्ग पर निर्माणाधीन बाक्स कल्वर्ट के कार्य में बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान पहले से बनी दीवार अचानक गिर गई, जिससे गंभीर हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि कार्य के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरती गई थी।

इस लापरवाही के चलते मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत श्री एस.के. जैन, उपयंत्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, उपसंभाग क्र.2 बुधनी और श्री आर.पी. सिंह, उपयंत्री, उपसंभाग क्र.2 बुधनी को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन के दौरान, इन अधिकारियों का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री, लोक निर्माण विभाग, मण्डल क्र.1 भोपाल रहेगा। साथ ही, इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी होगी।

Exit mobile version