भोपाल: राज्य रानी एक्सप्रेस अब मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी, यात्रियों को मिलेगी राहत
भोपाल। गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन को 25 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक सागर रेलवे स्टेशन के बजाय मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह निर्णय यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस को भी 26 अगस्त 2024 से 14 सितंबर 2024 तक सागर स्टेशन के बजाय मकरोनिया स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। इस दौरान, यह ट्रेन दमोह और मकरोनिया स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
रेलवे द्वारा किए गए इस बदलाव से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो मकरोनिया स्टेशन से सफर करते हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले इस बदलाव की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।