भोपाल । भोपाल में युवक की सरेराह हत्या के मामले में एक नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें आदिल पर चाकू से हमला और बाद में किन्नरों द्वारा उसकी पिटाई का दृश्य साफ दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर असली आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।
वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
चाकू लगने के बाद बेसुध हुआ आदिल, किन्नर उसे घेरकर पीटते रहे। मुख्य आरोपी रौनक (रोनी) पर चाकू मारने का आरोप, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा। बुजुर्ग किन्नर ने भी घायल आदिल के सीने पर मुक्के मारे, पर पुलिस ने उसे भी आरोपी नहीं बनाया। रविवार सुबह हुई इस वारदात को लोग खड़े होकर देखते रहे, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
परिजनों ने खुद जुटाए सबूत, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक आदिल के भाई शहाब ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद फुटेज और सबूत जुटाकर पुलिस को सौंपे, तब जाकर अन्य आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ महक और नवाब का नाम जोड़ा, जबकि कई लोग हमले में शामिल थे। टीआई सीबी राठौर ने कहा कि खुद सबूत लाकर दो, जिसके बाद परिजनों ने घटना के आसपास के फुटेज खंगाले। रौनक उर्फ रोनी को आरोपी बनाने में देरी पर परिजनों ने थाने का घेराव किया।
डीसीपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा, दो किन्नर हिरासत में
विरोध प्रदर्शन के बाद डीसीपी रियाज इकबाल ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। बुधवार को पिंकी किन्नर और एक अन्य किन्नर को पुलिस ने हिरासत में लिया।
भोपाल सरेराह मर्डर: नया वीडियो आया सामने, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
