भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर महिला के शोषण और बलात्कार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता निशा खान ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शाहनवाज शेख नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर 6 वर्षों तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। मामला 2018 का बताया जा रहा है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मामले की शुरुआत फेसबुक से
निशा खान के अनुसार, उसकी और शाहनवाज शेख की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। चैटिंग के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शाहनवाज ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया। निशा ने बताया कि शाहनवाज की मां ने शादी के प्रस्ताव पर कहा कि वह पहले से शादीशुदा है।
शादी का झांसा और शोषण
शाहनवाज ने शादी का वादा करते हुए कहा कि वह बिजनेस सेट होने के बाद उससे शादी करेगा। निशा के मुताबिक, वह 6 सालों से शारीरिक और मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित करता रहा और संबंध बनाता रहा। जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो शाहनवाज ने इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
निशा खान ने बताया कि उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।