State

भोपाल की संस्कृत विद्यालय की टीम बनी विजेता

भोपाल । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में भोपाल की संस्कृत विद्यालय टीटी नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई थी। संस्कृत विद्यालय की टीम अब 26 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान शारदा विद्या मंदिर बरखेड़ी ने प्राप्त किया, जबकि तीसरा स्थान सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर को मिला। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी और दूसरे चरण में ऑडियो विजुअल प्रश्न पूछे गए। लिखित प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को ऑडियो विजुअल चरण में प्रवेश दिया गया।

प्रतियोगिता के दोनों चरणों में प्रदेश के पर्यटन, कला, संवर्धन, अध्यात्म, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

सभी जिलों की प्रथम तीन विजेता टीमों को दो रात और तीन दिन तथा तीन उपविजेता टीमों को एक रात और दो दिन पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। इसमें पर्यटन स्थल तक आने-जाने, भोजन और स्थानीय भ्रमण का व्यय शामिल होगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल प्रदान किए गए।

इस प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से किया गया।

भोपाल की संस्कृत विद्यालय की टीम की यह जीत न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है बल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनकी उम्मीदों को भी बढ़ाती है। अधिक जानकारी और ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

Related Articles