भोपाल: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ऐशबाग पुलिस ने रात में गदर मचाने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र गढबाल के नेतृत्व में की गई।
थाना क्षेत्र में लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक रात में आवारा गर्दी करते हुए गदर मचाते हैं। इस पर पुलिस टीम ने 29 अगस्त 2024 को विशेष अभियान चलाते हुए गश्त के दौरान इन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 20 वर्षीय रितिक शाक्य, 19 वर्षीय पीयूष राजपूत, 20 वर्षीय सूजल मैना, 24 वर्षीय मंगल पटवाने, 18 वर्षीय विजय राजपूत, 19 वर्षीय जीतू बंसल और 22 वर्षीय अभिषेक सूर्यवंशी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी ऐशबाग, गोविंदपुरा और पिपलानी थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और रात के समय इलाके में गदर मचाते थे। इन्हें धारा 170 बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र गढबाल के साथ का.उनि. योगेन्द्र सिंह, प्रआर मनीष कुमार, आरक्षक मुरारी लाल, बनारसी पाल और श्लोक पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनाए रखने और आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।