भोपाल: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया

दुकानें, ठेले, वाहन व अन्य अतिक्रमण हटाए, सामान जब्त

भोपाल । नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक अमले ने शुक्रवार को शहरभर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों से अवैध ठेले, ट्रालियां, दोपहिया-चारपहिया वाहन, पान गुमठी, आईसक्रीम गाड़ियां और अन्य अतिक्रमण हटाए गए।

प्रमुख क्षेत्रों में हुई कार्रवाई:

न्यू मार्केट, नेहरू नगर, रत्नागिरी चौराहा, गुफा मंदिर
जवाहर चौक, अन्ना नगर, टी.टी. नगर, पंचवटी कॉलोनी
लालघाटी, बैरागढ़ रोड, शाहपुरा नहर, कोलार डीमार्ट
1100 क्वार्टर्स, जहांगीराबाद, बिट्ठल मार्केट, महाबली नगर

क्या-क्या जब्त किया गया?

छत ठेला – 1
स्टैंड बोर्ड – 3
लाइट बोर्ड – 3
प्लास्टिक कैरेट – 37
कबाड़ की दुकानों के बाहर रखा सामान

अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी

नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के बाद अवैध दुकानदारों और ठेलेवालों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया, तो और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version