संवाददाता : शैलेन्द्र भटेले
*गोहद,। गोहद चौराहा पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव के निर्देशन में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फतेहपुर गांव में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान और कच्ची शराब जब्त की।
फतेहपुर गांव में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
**कच्ची शराब** जैसे अवैध कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।