बड़ी खबर: कुभराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग धंसी, स्टेशन मैनेजर और पॉइंटमैन बाल-बाल बचे

शाजापुर । कुम्भराज में स्थाई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग अचानक धंस गई, जिससे स्टेशन मैनेजर और पॉइंटमैन समय रहते बच निकले। यह घटना शाजापुर जिले के अंतर्गत स्थित कुम्भराज स्टेशन की है। इस हादसे में भारतीय रेल में SSE/Works/एजेंसी/ठेकेदार की संलिप्तता का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला है। पूरा स्टेशन भवन दरकने के कारण स्टेशन कार्यालय, रेल पैनल बोर्ड, और संचालनकर्ता बाल-बाल बच गए।

#

Exit mobile version