बरासों थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर : शैलेन्द्र भटेले

गोहद/भिंड – बरासों थाना पुलिस ने घरेलू विवाद में अपनी बहू को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

यह घटना 20 अगस्त 2024 की है, जब मेहगांव विधानसभा के धौरका गांव में घरेलू विवाद के दौरान आरोपी जेठ ने अपनी 28 वर्षीय बहू, श्री देवी वघेल (पत्नी धर्मेन्द्र वघेल) को गोली मार दी थी। इस मामले में बरासों पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 57/24 के तहत धारा 109 वी एन एस में मामला दर्ज किया था।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एसडीओपी संजय कौच्छा के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी कौशलेंद्र गुर्जर और उनकी टीम ने भीकम सिंह का पुरा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।



Exit mobile version