मोतिहारी, बिहार: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दनही गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 30 वर्षीय महिला अपने 18 साल के भतीजे के साथ फरार हो गई। जब पति होली पर घर लौटा, तो उसे पत्नी की इस हरकत की जानकारी मिली।
पति को दिया बड़ा झटका – बोली, बच्चे मेरे बॉयफ्रेंड के हैं!
पत्नी ने अपने पति को यह कहकर चौंका दिया कि बच्चे उसी के प्रेमी के हैं। इस खुलासे से पति और ससुराल वाले स्तब्ध रह गए।
घटना से इलाके में सनसनी
पति होली के मौके पर घर लौटा तो पता चला पत्नी लापता है
18 वर्षीय भतीजे के साथ महिला के भागने की पुष्टि हुई
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई
पुलिस कर रही जांच
हरसिद्धि थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि महिला और उसका भतीजा काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। पुलिस फरार जोड़े की तलाश में जुटी है।
बिहार: 30 साल की महिला 18 साल के भतीजे संग फरार, पति को होली पर लगी भनक!
