उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है।
क्यों हुई यह हत्या?
सूत्रों के मुताबिक, घटना माकड़ोन थाना क्षेत्र के सुखई गांव में हुई। पिता-पुत्र के बीच किराने के सामान को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर मंगल मालवीय ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से बेटे को दो गोली मार दी।
कौन हैं आरोपी मंगल मालवीय?
मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे हैं।
भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं।
मृतक अरविंद मालवीय का एक बेटा भी है, जो अब पिता के बिना रह गया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।