मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के खिलाफ जगह-जगह एफआईआर दर्ज कराएगी बीजेपी: वीडी शर्मा

भोपाल । मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रही है। इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी दी। 

भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में भी भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी के बयान से प्रदेश की शांति भंग हो रही है, और इसके लिए वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version