State
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने दिया इस्तीफा, महिला के आरोपों से जुड़े विवाद के बाद लिया फैसला
बालाघाट। भाजपा युवा मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को सौंपा।
संगठन की छवि बचाने के लिए छोड़ा पद
भूपेंद्र सोहागपुरे ने इस्तीफे में कहा, “मेरी वजह से संगठन की छवि खराब न हो, इसलिए मैंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है।”
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने भूपेंद्र सोहागपुरे पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया। हालांकि, इस पर उनकी ओर से कोई विस्तृत प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
भाजपा युवा मोर्चा में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद भाजपा युवा मोर्चा में हलचल मच गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले की जांच के संकेत दिए हैं।