**रायपुर:** भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाले बयान का मजाक बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल हिंदू होते, तो वे हिंदू भावनाओं को समझते और ऐसा बयान कभी नहीं देते। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि बघेल अपने पिता की विचारधारा पर चल रहे हैं और लगातार हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले बयान दे रहे हैं।
श्रीवास्तव ने कहा, “यह बयान लोगों की मान्यताओं, उनकी आस्था और ईश्वर पर उनके विश्वास का मजाक उड़ाता है।” उन्होंने आगे कहा कि पीएससी घोटाले के जरिए युवाओं का भविष्य चौपट करने वाले बघेल अब उनकी आस्था पर प्रहार कर रहे हैं। कांग्रेस शासन में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, जहां परीक्षा में पास होना केवल किसी कांग्रेसी के रिश्तेदार होने पर ही संभव था।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल और कांग्रेस समय-समय पर प्रदेश में माहौल खराब करने वाले बयान देते हैं और हिंदू विरोधी बयान देकर बहुसंख्यक समाज को अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा, “हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ाना शायद किसी विशेष वर्ग को खुश करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि प्रत्येक हिंदू अपनी मान्यताओं पर गर्व करता है और इसका मजाक बनाने वालों को माफ नहीं करता।”
—