रुद्रपुर: मोबाइल लोकेशन से सुलझी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, नर्स तस्लीम जहाँ के रेप-मर्डर के आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर । उत्तराखंड के रुद्रपुर में नर्स तस्लीम जहाँ की हत्या की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है। मोबाइल की लोकेशन से मिले सुराग के आधार पर बरेली निवासी मजदूर धर्मेन्द्र को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

धर्मेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि 30 जुलाई को रुद्रपुर के निजी अस्पताल की नर्स तस्लीम जहाँ को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देख उसकी नीयत खराब हो गई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर उसने नर्स को जबरन झाड़ियों में खींच लिया। जब नर्स ने उसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया और फिर उसके साथ रेप किया। रेप के बाद उसने नर्स की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

नर्स की लाश 8 अगस्त को बिलासपुर में कंकाल के रूप में मिली थी। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी नर्स का मोबाइल, ज्वेलरी और तीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया था।

**क्या रुद्रपुर में इस सनसनीखेज हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं?**

Exit mobile version