भोपाल । आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गए ₹11 करोड़ नकद और 52 किलो सोने का अब तक कोई मालिक सामने नहीं आया है। विभाग ने संपत्ति को सरकारी खजाने में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सौरभ शर्मा के सहयोगियों की गाड़ी से बरामद हुआ था सोना और नकदी
आयकर विभाग की छापेमारी में सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर के सहयोगियों की गाड़ी से यह बड़ी मात्रा में सोना और नगदी बरामद की गई थी। हालांकि, पूछताछ में तीनों आरोपियों ने इस संपत्ति से कोई संबंध होने से इनकार कर दिया है।
आयकर विभाग बना रहा अप्रेजल रिपोर्ट
इस मामले में आयकर विभाग अप्रेजल रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत यह संपत्ति सरकार के खाते में जमा कर दी जाएगी।
जेल में कई दौर की पूछताछ के बाद भी नहीं खुला राज
अब तक तीनों आरोपियों से जेल में कई बार पूछताछ हो चुकी है, लेकिन इस पैसे और सोने का असली मालिक कौन है, यह अब भी रहस्य बना हुआ है।
ब्रेकिंग भोपाल: 11 करोड़ नकद और 52 किलो सोने का नहीं मिला मालिक, सरकारी खजाने में होगी जमा
