ब्रेकिंग भोपाल: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे राजधानी

पीएम मोदी करेंगे जीआईएस 2025 का उद्घाटन, बागेश्वर धाम में करेंगे पूजा-अर्चना और कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचेंगे। वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  2025 का शुभारंभ करेंगे और छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी का विस्तृत कार्यक्रम:

दोपहर 2:30 बजे – खजुराहो एयरपोर्ट से होंगे रवाना।
दोपहर 3:30 बजे – भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।
4 बजे – लालघाटी, वीआईपी रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगे।
शाम 6 बजे – भाजपा कार्यक्रम में भाग लेंगे, सांसदों और विधायकों से करेंगे चर्चा।
सोमवार सुबह 10 बजे – इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में GIS 2025 का करेंगे उद्घाटन।
दोपहर में – दिल्ली के लिए होंगे रवाना।

राजधानी को बनाया गया आकर्षक:

भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया, एयरपोर्ट से संग्रहालय तक सड़कें चकाचक।
हरियाली बढ़ाई गई, बड़ा तालाब हुआ जगमग।
देश-विदेश से उद्योगपति और निवेशक पहुंचेंगे GIS 2025 में।
तीन दिनों तक ट्रैफिक प्लान में बदलाव, नागरिकों को प्लान देखकर ही घर से निकलने की सलाह।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

6500 पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे।
एसपीजी की 50 सदस्यीय टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
थ्री-लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार, मानव संग्रहालय में बनेगा कंट्रोल रूम।
जमीन से आसमान तक रहेगी पैनी नजर।

ऐतिहासिक विरासत का विशेष आकर्षण:

राजधानी की सदर मंजिल को दिया गया हेरिटेज लुक।
सीएम ने किया इसका शुभारंभ, विदेशी मेहमानों के लिए किया गया विशेष तैयार।

पीएम मोदी का विशेष ठहराव:

पहली बार राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम।
24 घंटे मध्यप्रदेश में मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version