ब्रेकिंग : भौरी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक पंकज मोहन लोटे लापता, कोलार पुलिस जांच में जुटी
भोपाल: भोपाल के भौरी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में पदस्थ वैज्ञानिक पंकज मोहन लोटे के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस और प्रशासन वैज्ञानिक की खोज में जुटे हुए हैं।
वैज्ञानिक पंकज मोहन लोटे का घटनाक्रम
18 जनवरी: पंकज मोहन भोपाल से गोवा एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली के लिए निकले थे।
19 जनवरी: दिल्ली में उनके विभागीय इंटरव्यू का कार्यक्रम था।
कनॉट प्लेस से ट्रांजैक्शन: 19 जनवरी को दिल्ली के कनॉट प्लेस से उनके पैसे निकालने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
इंटरव्यू में नहीं पहुंचे: पंकज मोहन तय कार्यक्रम के बावजूद इंटरव्यू में नहीं पहुंचे।
लापता होने की जांच में जुटी कोलार पुलिस
वैज्ञानिक के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद भोपाल के कोलार पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच के दौरान पहले दिल्ली की लोकेशन मिली थी।
उज्जैन में मिली जानकारी
कोलार पुलिस ने वैज्ञानिक के गृह नगर उज्जैन पहुंचकर जांच की। वैज्ञानिक को भोपाल लाकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
संस्थान ने की थी रिपोर्ट दर्ज
जब पंकज मोहन का कोई पता नहीं चला, तो उनके संस्थान ने कोलार थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज व ट्रांजैक्शन डेटा के आधार पर वैज्ञानिक के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास हो रहा है।