Breaking: शाहजहाबाद के नूरमहल में महिला की आंख में मिर्ची डालकर लूट की वारदात निकली फर्जी

भोपाल । शाहजहाबाद स्थित नूरमहल में महिला की आंख में मिर्ची डालकर लूट की वारदात फर्जी निकली है। मामले की जांच में पारिवारिक विवाद का खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, परिचित महिला ने ही मिर्ची फेंकी थी। गायब हुए गहनों को भी महिला ने वापस लौटा दिया है। डॉक्टर परिवार ने इस घटना की पुलिस में शिकायत नहीं की थी।

शाहजहाबाद पुलिस शुरू से ही इस वारदात को संदिग्ध मान रही थी और उन्होंने घटनास्थल का एफएसएल से मुआयना भी करवाया था।

Exit mobile version