State
आगरा: कारोबारी संजीव गुप्ता की निर्मम हत्या का खुलासा, बिजनेस पार्टनर रितेश गुप्ता गिरफ्तार
आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में कारोबारी संजीव गुप्ता की बेरहमी से की गई हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में संजीव गुप्ता का बिजनेस पार्टनर, रितेश गुप्ता, मुख्य आरोपी पाया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया। सीसीटीवी फुटेज में रितेश गुप्ता को संजीव गुप्ता का गला काटते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह हत्या फैक्ट्री में रात के समय की गई थी, और इसके पीछे आपसी व्यापारिक विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है। संजीव गुप्ता की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और इस मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।