भोपाल। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल को नया नेतृत्व मिल गया है। मिथिलेश कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक (CGM) पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे भोपाल स्थित दूरसंचार विभाग में उप महानिदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनकी पदोन्नति के साथ ही मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है।
34 वर्षों का दूरसंचार अनुभव
मिथिलेश कुमार 1991 बैच के भारतीय दूरसंचार सेवा (ITS) अधिकारी हैं। वे दूरसंचार क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक अनुभव रखते हैं और संस्थापन, विस्तार और मेंटेनेंस सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दे चुके हैं। उनकी विशेषज्ञता के चलते BSNL को नेटवर्क विस्तार और डिजिटल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश में दूरसंचार सेवाओं को और बेहतर बनाने की प्राथमिकता
नए मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता BSNL की सेवाओं को और अधिक मजबूत व किफायती बनाना है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश के हर कोने में नागरिकों को निर्बाध और विश्वस्तरीय इंटरनेट, मोबाइल और अन्य दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध हों।
BSNL मध्यप्रदेश को मिला नया मुख्य महाप्रबंधक, मिथिलेश कुमार ने संभाला पदभार
