**इंदौर।** फायरिंग कांड के प्रमुख आरोपी सुरेश पटेल के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी आलीशान कोठी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई को रविवार सुबह 5:00 बजे अंजाम दिया गया, जब सुरेश पटेल के रसूखदार बंगले पर बुलडोजर चलाया गया और उसे जमींदोज कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग मामले में आरोपी सुरेश पटेल ने इस अवैध निर्माण को लंबे समय से खड़ा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने अब पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है।
इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूखदार व्यक्ति का क्यों न हो। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस और अन्य अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही।