Buyer angry at shopkeeper calling him “uncle”

भोपाल में दुकानदार को “अंकल” कहने पर खरीदार का गुस्सा, बेल्ट और डंडों से की पिटाई
Buyer angry at shopkeeper calling him “uncle”
भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र में एक कपड़ा दुकानदार को ग्राहक को “अंकल” कहने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। घटना शनिवार दोपहर की है, जब रोहित रिछारिया नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ साड़ी खरीदने एक दुकान पर पहुंचा। बातचीत के दौरान दुकानदार विशाल शास्त्री ने रोहित को “अंकल” कह दिया, जिस पर रोहित नाराज हो गया। पहले तो रोहित ने दुकानदार से बहस की और फिर पत्नी व बच्ची को घर छोड़ने के बाद करीब आधा दर्जन साथियों के साथ वापस लौटा और विशाल पर हमला कर दिया।

कैसे हुई घटना
Buyer angry at shopkeeper calling him “uncle”जानकारी के अनुसार, रोहित रिछारिया अपनी पत्नी और गोद में बच्ची के साथ शास्त्री फैशन नाम की दुकान पर साड़ी खरीदने पहुंचा था। रोहित ने दुकानदार से साड़ियों की रेंज पूछी, जिस पर दुकानदार ने 1000 रुपये तक की साड़ियां दिखाईं। रोहित ने इसके बाद ऊंची रेंज की साड़ियां देखने की बात कही और मजाक में कहा कि “हमें ऐसा-वैसा मत समझो।” इस पर दुकानदार विशाल ने उसे “अंकल” कह दिया, जिससे रोहित भड़क गया और विवाद हो गया।

दोबारा साथियों के साथ आकर किया हमला

पत्नी और बच्ची को छोड़ने के बाद रोहित अपने साथियों के साथ दुकान पर वापस लौटा और दुकानदार को बाहर खींच कर बेल्ट, डंडों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा। यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक महिला को विशाल को बचाने का प्रयास करते हुए भी देखा जा सकता है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
Buyer angry at shopkeeper calling him “uncle” दुकानदार विशाल ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने रोहित रिछारिया और माखन सिंह की पहचान कर ली है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

CCTV फुटेज से मिलेगी मदद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना का पूरा वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है, जिसकी मदद से अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version