State

सीए के छात्र ने भाई को कॉल किया और लगा दी ब्रिज से छलांग

एम्स हॉस्पिटल में तोड़ा दम, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल । नए शहर के शाहपुर थाना इलाके में स्थित बावडिया ब्रिज से सीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने बड़े भाई को फोन लगाकर ब्रिज से कूदने की बात कही थी। पुलिस के अनुसार ईश्वर नगर में रहने वाला अनिल गोलिया पिता महेंद्र गोलिया (19) ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन दिनों चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) की पढाई कर रहा था। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब डेढ बजे उसने अपने भाई को कॉल कर बताया कि वह बावडिया ब्रिज पर खडा है, और ब्रिज से नीचे कूदकर जान दे रहा है। भाई ने उसे मोबाइल पर समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने भाई की बात अनसुनी करते हुए फोन काट दिया। भाई ने उसे कई बार फोन लगाए पर अनिल ने कॉल अटैंड नहीं किया। परेशान भाई उसे देखने ब्रिज पर पहुंचा। लेकिन जब तक वह ब्रिज पर पहुंचता, अनिल नीचे कूद चुका था। गंभीर रूप से घायल होने पर भाई उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस का कहना है, कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका हैं। पुलिस परिजन और दोस्तों से पूछताछ करने के साथ ही युवक के मोबाइल की भी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ सकेगी।

Related Articles