गुना में बरसाती नदी के पुल पर फंसी कार, डायल-100 और पुलिस ने बचाई जान

**गुना**: जिला गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक कार चालक बरसाती नदी के पुल पर बाढ़ के तेज बहाव में फंस गया। डायल-100 और फतेहगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बचाई जा सकी। 

थाना फतेहगढ़ के प्रभारी उप निरीक्षक जय नारायण शर्मा ने नाईट पैट्रोलिंग के दौरान सूचना दी कि एक कार पुल पर फंसी हुई है और चालक कार के अंदर फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही डायल-100 एफआरवी पर तैनात आरक्षक हरिओम परमार, पायलेट अनिल मीना और पुलिस टीम के सउनि विजय सिंह परिहार, आरक्षक राजकुमार मांझी व नगर रक्षा समिति के सदस्य राधेश्याम अहिरवार और मनोज अहिरवार मौके पर पहुंचे।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक ट्रैक्टर की मदद से कार को टोचन कर सुरक्षित बाहर निकाला। कार में सवार व्यक्ति की पहचान योगेश कुमार आदिवासी के रूप में हुई, जो पानी के तेज बहाव के कारण डर गया था और उसने थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाई थी।

योगेश कुमार ने सुरक्षित निकलने के बाद डायल-100 और पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तत्परता ने उसकी जान बचाई।

Exit mobile version