
भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में एक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का रिश्ते का भाई बताया जा रहा है, जिसने शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता प्राइवेट जॉब करती है और आरोपी से पहले से परिचित थी। युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और घुमाने के बहाने होटल में ले गया। होटल के कमरे में शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वारदात के बाद युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
अशोका गार्डन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।