State

छत्तीसगढ़ के युवक के खिलाफ रेप और वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला दर्ज

भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने शहडोल की एक युवती की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। पीड़िता, जो भोपाल में पढ़ाई कर रही थी, की पहचान आरोपी रितिक खुरसेल से हुई थी, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है और भोपाल में भी पढ़ाई कर रहा था।

आरोप है कि नवंबर 2023 में रितिक ने युवती के साथ ज्यादती की और इसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। परेशान होकर युवती ने अपने परिवार से पूरी बात साझा की, जिसके बाद परिजन उसे लेकर स्थानीय थाना पहुंचे।

शहडोल पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी कोलार पुलिस को भेजी। अब कोलार पुलिस ने असल कायमी करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज करने के बाद ही आरोपी की पूरी जानकारी मिल सकेगी और रितिक की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ में टीम भेजी जाएगी।

Related Articles