केंद्र सरकार का तोहफा: कर्मचारियों का DA 2% बढ़ा, अब 55% हुआ

भोपाल । केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी की है। 1 जनवरी 2025 से DA बढ़कर 55% हो गया है।

राज्य सरकार के DA से 5% अधिक

केंद्र सरकार का 55% DA, जबकि राज्य सरकार अभी 50% DA दे रही है।पहले केंद्र और राज्य सरकारों का DA समान रूप से बढ़ता था, लेकिन अब इसमें अंतर दिख रहा है।


जून-जुलाई की DA बढ़ोतरी भी मार्च में घोषित

केंद्र सरकार ने मार्च में ही जून-जुलाई में लागू होने वाली DA वृद्धि की घोषणा कर दी है।इससे कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव से राहत मिलेगी।

Exit mobile version