मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 दिसंबर को पोलियो अभियान का करेंगे शुभारंभ, भोपाल में 3.5 लाख बच्चों को मिलेगी पोलियो दवा

भोपाल, । मध्यप्रदेश में पोलियो सुरक्षा चक्र बनाए रखने के लिए 8 दिसंबर को पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास से करेंगे। अभियान के तहत प्रदेश के 16 जिलों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। भोपाल में अकेले 3.5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दी जाएंगी।

अभियान के पहले दिन ही अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथों पर दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल जिले में इसके लिए 3020 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 6075 टीकाकर्मी बच्चों को पोलियो दवा पिलाएंगे। इसके अलावा, शासकीय और प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थाओं में भी पोलियो की खुराक दी जाएगी। विशेष रूप से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईंट भट्टे, क्रेशर, निर्माण स्थलों, मेला स्थलों और बाजारों में भी दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।

इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नर्सिंग कॉलेज और एनजीओ द्वारा भी सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्देश्य राज्य को पोलियो मुक्त बनाना और बच्चों को इस गंभीर रोग से बचाना है।

Exit mobile version