भोपाल। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह अवसर अत्यंत आनंद और गौरव का है। उन्होंने कहा, “हम दीपोत्सव के साथ अब राज्योत्सव मना रहे हैं, जो हमारे प्रदेश की समृद्धि और विकास के प्रतीक हैं।”
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के भविष्य को लेकर बड़ा संकल्प लिया और कहा, “आने वाले 5 वर्षों में हम सभी मिलकर मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को दोगुना करेंगे। साथ ही, प्रदेश में हर वर्ग के लिए रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराएंगे ताकि मध्यप्रदेश देश में नंबर वन राज्य के रूप में उभर सके।”
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य बिंदु
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई।
अगले 5 वर्षों में प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था दोगुनी करने का संकल्प।
रोजगार के नए अवसर सृजित कर मध्यप्रदेश को देश में अग्रणी बनाने का लक्ष्य।
इस प्रकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त और रोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई, जो राज्य के उज्जवल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है।