भोपाल-सीहोर : भोपाल के चौकसे नगर निवासी पांडेय परिवार के साथ 10 मई को हुए दुखद सड़क हादसे के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना प्रदान की। इस घटना में परिवार के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।
पांडेय परिवार अपने पांच माह के बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए सलकनपुर गए थे। वापसी के दौरान उनकी गाड़ी भैरव घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मुख्यमंत्री ने हादसे के शिकार परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए।
इस दुखद घटना के समय, भोपाल के पूर्व महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि भी परिवार के साथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।