भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 75,000 से अधिक बेटियों के विवाह के लिए 414 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. आर.आर. भोंसले के अनुसार, इस योजना के तहत प्रत्येक विवाह/निकाह के लिए 55,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 49,000 रुपये वधु (कन्या) के नाम से एकाउंट पेयी चेक के रूप में दिए जाते हैं, जबकि 6,000 रुपये आयोजन करने वाले निकाय को प्रदान किए जाते हैं।
वर्ष 2023-24 की उपलब्धियां
आयुक्त डॉ. भोंसले ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान इस योजना के तहत 62,084 विवाह संपन्न कराए गए, जिन पर 341 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च हुए।
चालू वित्त वर्ष में प्रगति
वर्तमान वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2024 से अब तक) में 12,979 बेटियों के विवाह/निकाह के लिए 73 करोड़ 22 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है।
यह योजना कमजोर वर्गों के लिए न केवल वित्तीय सहायता का माध्यम बनी है, बल्कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को भी बढ़ावा देती है। योजना की सफलता से हजारों परिवारों को राहत मिली है।