चित्रकूट। उत्तरप्रदेश में चित्रकूट के राजापुर कस्बे के सिद्ध विनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अनिल जायसवाल पर गैंगरेप जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की जांच में उसे इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड और शातिर अभियुक्त बताया जा रहा है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता को न्याय कब मिलेगा, यह सवाल अब स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार के बीच गहराता जा रहा है। पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।